जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!

काश में उसे पा लेता जिसके लिए,
मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई,
मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया !

सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया !

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !

वो मासूम चेहरा मेरे जेहन से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ कि धोके-बाज था वो !

मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है !

खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !

अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले !!

बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !

शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!

वफादार आज वो ही मिलेगा,
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो !

तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया !!

अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !

हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !

खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!

धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों !

हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!

प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!

धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए !!

कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !