जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !

बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !

अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !

हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎

मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए !💪

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !

कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !

तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !