जो भी कहते हैं हम मुंह पे कहते हैं,
इसीलिए कुछ लोग हमसे खफा रहते हैं।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किए बिना रहा भी तो नहीं जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
मोहबब्त कभी लौटकर नही आती,
क्यूंकी मोहबब्त होती तो छोड़ कर ही नही जाती।
मोहब्बत में मिलकर ऐसा कोई काम करे,
की सारी दुनिया हमारे प्यार को सलाम करे।
लम्हे जुदाई के बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आंखें मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहें कि आपसे प्यार करते हैं।
कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहा नहीं जाता,
बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता।
जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है,
वैसे वैसे कुछ लोग दिल से उतरते जा रहे है।
दिल तोड़ना ही था तो बस एक बार कह देते,
हम खुद अपना दिल निकाल के रख देते।
चमचे कभी वफादार नही होते,
और वफादार किसी के चमचे नही होते।
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं।
यूं ही शर्ममाने लगे हैं अकेले में मुस्कुराने लगे हैं,
ना जाने कैसा है यह इश्क खुद में ही खोने लगे हैं।
तेरा एटीट्यूड मुझे सिर्फ चोट पहुंचाएगा,
मेरा एटीट्यूड तुझे जलाकर राख कर जाएगा।
हम भी नही पहचानते उनको,
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।
जिंदगी को मैं अपने अंदाज में जीता हूं,
इश्क और लड़की से दूर रहता हूं।
इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत हैं,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्जाम बहुत हैं।
जो मेरे मुकद्दर में हैं वह खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।
अभी मेरी जिंदगी के फसाने मत पूछ मेरे दोस्त,
जिस दिन मैं दोबारा दुनिया के सामने आ गया,
समझो हर फसाने बयां हो गए,
और मेरे दुश्मन मुझ पर फिदा हो गए।
ठोकरें खाता हूं पर शान से चलता हूं,
मैं खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूं।
इरादे सारे मेरे साफ़ होते हैं,
तभी तो लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ।
औकात क्या होती है तुम्हे हम बताएंगे,
जरा वक्त आने दो हम सबको नचायेगे।