ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं!

खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !

नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा,
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो,
दिल पर पत्थर रखा,
हमेशा कहा अब हमें माफ कर दो !

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी !

जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी,
माफ करने का भी मौका दो !

हम से तू नाराज है किस लिये बता तो जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया ।

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते ।

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है ।

मैंने किया है गुनाह दोस्त मुझे माफ़ करना,
तू कभी मुझसे नाराज न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !

माफी मांग लिया करो बिना गलती के,
कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते !

जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना मगर प्लीज नाराज़ मत होना !

ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो,
गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल,
और मन साफ कर लो !

सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

गलती हो गयी माफ़ कर दे,
दोस्त के साथ इन्साफ कर दे,
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम,
कर दे ये गिले-शिकवे खतम ।

इश्क मे तकरार होना जरूरी है,
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है ।
i am sorry

दिल उदास हैं तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ,
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा !

ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !

रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !

ऐसे खामोश न हो तुम,
जो दोगे सजा जो भी होगी कबूल हमें ।

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा !
I am Sorry