कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता !
चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा,
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको,
या मुसाफिर बन जाऊंगा !
अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे !!
मंजिल अगर मुक़द्दर से मिलती तो दुनिया में,
आज बस एक सिकंदर ना होता !!
इतनी करो महेनत की,
तुम्हारी किस्मत भी साथ देने पर,
मजबूर हो जाये !!
जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का,
जिक्र नहीं करते उनका जिक्र एक,
दिन सबकी जुबां पर होता है !!
जितनी कशिश से उसे चाहा था,
सालों बाद उससे ज्यादा मेहनत उसे छोड़ने में लगी !
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था,
की उसकी किस्मत को भी खुद से ज्यादा,
उस पर भरोसा था !
तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी,
आज का की ये कड़ी मेहनत,
कल खुशियों की बारात लाएगी !
हर काम सफल हो जाता है मेहनत करने से,
भीड़ से भरी इस दुनिया में नाम
अब्बल हो जाता है !
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है !
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा !
बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य,
बनाने में पर जब बनता है तो राजा भी,
आप ही होते हो !!
किस वक्त का करे इंतजार,
मेहनत से बनता हर काम,
संवर जाती है जिंदगी,
फिर मिलता है आराम !
जो बुरे वक़्त को बदलने की
ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं,
अपनी मेहनत से वो अपनी
किस्मत की लकीरें बदल देते हैं।
सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन,
महेनत सबको चौका देती है,
इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी,
जरूर मिलेंगी !!
थाम ले बिजली बादल की,
और थाम ले ये तूफान,
मेहनत की तू शक्ति से,
पूरे कर अपने अरमान !!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है !
मेहनत के दिए जलाये जा,
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में,
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !