अलविदा कह ही देते जाते वक्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम !
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना !
अलविदा कह दिया उन्हे,
जिनसे कभी जुदा होने के,
बारे मे सोचा भी नही था !
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था !
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी है की,
अलविदा बोले बिना आपसे,
इस दुनिया से विदा हो जाये !