बात मनाने के लिए कुछ कर के दिखाना पड़ता है,
लोगों के बीच पहले दहशत फैलाना पड़ता है।
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से।
तू जहा कहेगा तेरा भाई वह खड़ा है,
गिनती भूल जायेगा भाईचारा इतना बड़ा है।
दिल तो आशिक़ों के पास होता है,
हमारे पास दिल की जगह जिगरा होता हैं।
हम सिर्फ एटीट्यूड दिखाना नहीं जानते हैं,
मुसीबत आने पर भाईगिरी निभाना भी जानते हैं।
तेरे एटीट्यूड से तो लोग जलते है,
पर मेरे एटीट्यूड पर आज भी लोग मरते है।
हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते,
कुछ तो मेरे अंदाज से भी जलते है।