खुबिया इतनी नही हम में की तुम्हे याद आएंगे,
पर भरोसा है आप हमें कभी भूल नही पाएंगे।
कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो,
ख्वाहिशो में खुद को आधा ना करो,
मिलेगा उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तक़दीर से उमीद ज्यादा ना करो।
तेरी खुशियों के बीच अब हम कभी नही आएंगे,
तुझे बिना बताए ही इस दुनिया से दूर चले जाएंगे।
यू ही खामोश रहकर तुम्हे आजमाएंगे,
देखते है अब हम तुम्हे कब याद आएंगे।
कोई इल्जाम रह गया हो तो,
वो भी हमारे नाम करदो,
हम तो पहले से ही बुरे थे,
अब और बदनाम करदो।
मेरी जिंदगी की किताब में हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है लेकिन हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है।
हर मोहब्बत में एक राज होता है,
बात बताने का भी अंदाज होता है,
जब तक न लगे ठोकर बेवफाई का,
हर किसी को अपने प्यार पे नाज होता है।
सब पास आकर फिर दूर चले जाते है,
हम अकेले थे और अकेले ही रह जाते है,
अब अपने दिल का दर्द किसे दिखाए,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।
यहा कोई किसी का खास नही होता,
प्यार करने वाला हर पल पास नही होता।
बहुत जी लिया उनके लिए,
जिनको हम पसंद करते थे,
लेकिन अब जीना है उनके लिए,
जो सिर्फ हमें पसंद करते है।
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है,
जो दूसरे को अपनी ज़िंदगी से ज्यादा चाहते है।
जरूरी नही की हमे जिससे प्यार हो,
उस शक्स को भी हमसे ही प्यार हो,
मोहब्बत एक तरफ़ा भी होती है,
शायद उसके दिल में कोई और हो।
बहुत दूर हो मगर बहुत पास रहते हो,
आंखों से दूर लेकिन दिल के पास रहते हो,
मुझे बस इतना बता दो मेरी जान,
क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो।
न मेरा दिल बुरा था न उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है किस्मत में ही जुदाई थी।
बेहतर हुआ कि अब आंखे खुल गई है हमारी,
वरना आँखे होते हुए भी अंधा केहती ये दुनिया सारी।
तकलीफ हमे इस बात की नही,
कि तूने अगल दुनिया बना ली,
तकलीफ तो हमे इस बात की है,
तूने बिन बताए ही हमसे दूरिया बना ली।
तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था।
पल भर में खुदको मुझसे दूर कर गया,
वो एक खुबसूरत रिश्ते को खत्म कर गया।
जिन्हें हम ज़िंदगी में सबसे ज्यादा हक देते है,
वही एक दिन हमारे दिल को तोड़ देते है।
हम अपना घर बनाने में लगे थे,
और वो हमारा ही घर जलाने में लगे थे।