किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !