तुम अगर यूं ही नाराज बैठी रहोगी,
बिना कुछ बताए ही उदास रहोगी,
इस नाराजगी से कैसे इस सफर को निभा पाएंगे,
और इस रिश्ते को हम कैसे आगे ले जा पाएंगे।

हर बार मुझसे नाराज हो जाया करती हो,
मेरे इस दिल को बेकरार करती हो,
क्या खता हो गई है वो बता दो हमे,
सारी गलतियां भूलकर गले से लगा लो हमे।

अब मान भी जाओ ये गुस्सा छोड़ दो ना,
मेरे पास आकर दिल में जो है उसे बोल दो ना,
मैं तो कब से बैठा हूँ तुम्हारे इंतेजार में,
तुम अपने दिल के सारे राज खोल दो ना।

मैं रब से हर रोज तेरे लिए खुशियां माँगता हूं,
हर वक़्त और हर पल मैं तुम्हे ही चाहता हूं,
तुम से ही तो जुड़ी है मेरी ये ज़िंदगी,
मैं तुम्हें अपनी जान से भी ज्यादा चाहता हूं।

हम तुम्हे मना लेंगे पर तुम अपनी,
नाराजगी की वजह तो बताया करो,
ऐसी कौन सी गलती हो गई है हमसे,
वो गलती तो हमें बताया करो।

ये दिल तो कब से तुम्हारा ही है,
और अब हम भी तुम्हारे ही है,
तुम्हे कैसे जुदा कर सकते है खुदसे,
हमारी तो हर सांस भी अब तुम्हारी ही है।

तुमसे कितनी मोहब्बत की है मैंने,
हर वक़्त तुम्हे ही चाहा है मैंने,
ऐसे नाराज ना रहा करो तुम मुझसे,
हर दुआओ में सिर्फ तुझे ही मांगा है मैंने।

हर बार तुम्हारा मुझसे यूं रूठ जाना,
ये मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया,
मैं तुमसे कितनी मोहब्बत करता हूं,
शायद ये तुम्हें कभी समझ नहीं आया।

तुम्हें अब किस तरीके से मनाया जाए,
चलो तुम्हें कहीं बाहर ले जाया जाए,
हम दोनों घूमने चलेंगे कहीं दूर वादियों में,
और फिर से पुरानी यादो को वापस लाया जाए।

हम दोनों पहले कितने खुश रहा करते थे,
एक-दूसरे से कितनी मोहब्बत किया करते थे।

तुम्हारे लिए मैं क्या करूं तुम ही बताओ ना,
तुम्हारे बिना मैं कहा जाऊ तुम ही बताओ ना,
हर बार मैं तुम्हे मनाने की कोशिश करता हु,
इससे ज्यादा मैं क्या करू तुम ही बताओ ना।

तुम्हारे हाथ का खाना कितना अच्छा लगता है,
तुम्हारे बिना ये जहा बेगाना सा लगता है,
तुम ही तो मेरी दिल की धड़कन हो,
तुम्हारे होने से ही मुझे सुकून मिलता है।

मोहब्बत तुमसे है और तुमसे ही रहेगा,
तुम्हारे दूर जाने से वह कम नहीं होगा,
मैंने हमेशा चाहा है तुम्हें और चाहता रहूंगा,
अब चाहकर भी ये दिल तुझसे जुदा नही होगा।

मेरी पत्नी जान बूझकर मुझसे रूठ जाती है,
वह जान बूझकर मुझे तड़पाना चाहती है,
ताकि मैं उसे मनाऊ और उसे गले से लगा लूं,
इसलिए मेरी पत्नी बार-बार नाराज़ हो जाती।

तुम्हारे जितना कोई हसीन नहीं हो सकता,
तुम्हारे जितना कोई प्यारा नहीं हो सकता,
तुम ही तो मेरी जिंदगी की इकलौती हमसफ़र हो,
तुम से अच्छा कोई मेरा हमसफ़र नहीं हो सकता।