दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है !

खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!

किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!