जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं,
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,
वही बीच राह में अलविदा कह जाते है।

किसी खामोश कहानी की तरह रहता है,
दर्द हर आंख में पानी की तरह रहता है।

उसके शहर में प्यार के मेले हैं,
उसकी बेवफाई के हर दर्द झेले हैं,
मेरे इश्क़ का तग़ज़ा तो देखो,
उसे पाने के खातिर मौत से भी खेले हैं।

बरबाद कर गया वो जिंदगी प्यार के नाम पर,
बेवफाई मिली सिर्फ वफा के नाम पर,
ज़ख्म ही ज़ख्म दिया उसने दवा के नाम पर,
खुद भी रो पड़ी वो मेरी मोहब्बत के अंजाम पर।

मोहब्बत की गहराई में सिर्फ बेवफाई होती है,
टूट कर चाहने वालो के नसीब में तन्हाई होती है।

किस-किस को तू यार बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

दुनिया में अगर जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते यहा,
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती।

खुद जिद पे उतरता है और खुद ही मान जाता है,
देखो ये दिल हमारा खुद ही खुद को समझाता है।

हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात बताने का एक भी अंदाज़ होता है,
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।

मुझे उसके आँचल का आशियाना ना मिला,
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना ना मिला,
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा,
मुझे छोड़ने का और कोई उसे बहाना ना मिला।

ये बेवफा भला वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा तो गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला सच्चे प्यार की कीमत क्या जाने।

कौन करता है प्यार यहाँ निभाने के लिये, 
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये।

मोहब्बत का अजीब करोबार हमने किया था,
वो बेवफा सही मगर प्यार हमने किया था,
अगर वो छोड गया तो मत कहो बुरा उनको,
कसूर उनका नहीं ऐतेबार हमने किया था।