तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई !!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!

कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!

कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!

हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं !!😭😢

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है !

जाने दुनियाँ मे ऐसा क्यू होता है,
जो सब को खुशी देता वही रोता है,
उमर भर जो साथ ना दे सके वही,
ज़िंदगी का पहला प्यार क्यू होता है !

रोने की सजा न रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !

याद कितनी खूबसूरत होती है ना,
ना लड़ती है ना झगड़ती है ,
खामोशी से बस किसी का नाम लेकर,
दिल में उतर जाया करती है !!

तेरी यादों को पसंद आ गयी मेरी आँखों की नमी,
हँसना चाहूँ भी तो रुला देती है तेरी कमी !!

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता !!

यूंही नहीं याद आते हैं वो बचपन के दिन,
जिंदगी के बोझ से तो हल्का ही था वो स्कूल बैग !

हालात कह रही है अब वो याद नही करेंगे,
और उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर ले !!