रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है !!

एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !

हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!

मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !

मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !