ए दोस्त तेरी खातिर मैं दुनिया तक छोड़ दूँगा,
पर तूने साथ छोड़ा तो मै तेरी टाँगे तोड़ दूँगा।
दोस्त को टूटा देखकर मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
उसे समझाते समझाते मैं खुद रोने बैठ जाता हूँ।
दोस्ती अगर सच्ची हो तो वो रंग़ लाती है,
दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
हाथो की लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसे प्यारे दोस्त हमारे पास है।