प्यार की भी अजीब साजिश है,
तोड़ भी देता है और टूटने भी नहीं देता !

हजारों आशिक इश्क की खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए,
इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रह गई वो बेवफा हो गई ।

तुमने जो किया है मेरे साथ,
दिल को आज तक यकीन नहीं हो रहा है ।

ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है,
याद तुम्हारी आती है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं !

बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।

हमने मजाक में क्या कहा छोड़ दो मेरा साथ,
वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !

दर्द होता है ये जानकर कि तुम्हारे पास सबके लिए वक्त है,
बस मुझे छोड़कर ।