ज़िन्दगी में सब कुछ आसान,
लगने लगता है जब,
हमारा परिवार हमारे पास होता है !
जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,
और जब कोई नया धोखा देता है,
तो परिवार याद आता है !
घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता,
बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना,
परिवार कहलाता है !