तुझको अपना दिल दे बैठा हू, प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू, इस धड़कते दिल की कसम, तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू।
तू मेरी जरुरत और मेरी आदात है, मेरी तो रब से बस यही चाहत है, पुकार के तेरा नाम जमाने को बोल दू , तू ही मेरी चाहत और मेरी मोहब्बत है।