मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद !

ना नींद आए रातों को,
ना चैन आए दिन भर,
खुदा से पूछा मैंने,
क्या ये प्यार का बुखार है,
खुदा ने जवाब दिया,
अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है !
😂😁🤪🤪

देख पगली फोटो मेरी अच्छी है,
सोच मेरी सच्ची है,
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो,
बेबी अभी तो बच्ची है !

कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे कमबख्त नींद बहुत आती है !

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है !

वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको !

पता नही लोग प्रपोज कैसे कर देते हैं,
मुझे तो समोसे के साथ चटनी,
मांगने में भी शरम आती है !

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना !

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,
चेहरा आपका खिल उठा है😂
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो !

अर्ज किया है…
ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी !
😝🤣😂😝😜

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी !

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,
जितना Last seen देखकर होती है ! 😜

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।

जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें,
वहीं से धक्का दे दूंगा !😂

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !

हम तो निकले थे तलाश-से-इश्क में,
अपनी तनहाईयों से लड़ कर,
मगर गर्मी बहुत थी बियर पी के वापिस आ गए !

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !

सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए !

ट्यूशन में उसकी सीट पर,
चॉकलेट रख आया था,
अगले दिन वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी !