आप नही होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते।
मौसम की बहाकर अच्छी हो,
फूलो की कालिया कच्ची हो,
रब से मेरी अब एक ही दुआ है,
मेरे यार की हर एक सुबह अच्छी हो।
नयी सी सुबह और नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
और खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये नया सवेरा।
हवाओ के हाथों एक अरमान भेजा है,
रौशनी के जरिये एक पैगाम भेजा है,
अगर फुरसत मिले तो काबुल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है।
रात गुजरी फिर महकती हुई सुबह आई,
दिल धड़का तो फिर आपकी याद आई,
हमारी आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई,
रात की चांदनी से माँगता हु एक सवेरा,
फूलों की चमक से माँगता हु रंग गहरा,
दौलत और शोहरत से ताल्लुख़ नही है मेरा,
मुझे तो बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
दुनिया की सारी खुशियां आपके पास हो।
वादा किया है तो उन्हें हम निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर आपके करीब आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को हम फूलो से सजाएंगे।
यादो के भवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
सुबह जब भी याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
उठ कर देखिये सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
कुबूल हो आपको सलाम-ऐ-सुबह हमारा।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हो आपकी आँचल में,
रब से मेरी यही फरियाद होती है।
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है हमे आपकी तो,
आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
ये सूरज आता है नयी किरणों की उमंग लेकर,
हर दिन आता है नयी कामयाबियों को लेकर,
गमो का साया भी न हो आपके आँगन में,
आपका हर दिन आये ढ़ेर सारी खुशियां लेकर।
ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़यो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियो की झलक हो।
सुबह की ये प्यारी किरणे बोली मुझसे,
उठकर बाहर देखो कितना हसीन नजारा है,
मैंने कहा रुको पहले उसे मैसेज करलू,
जो इस सुबह से भी ज्यादा प्यारा है।
बीत गई है तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई हमे फिर से वही बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना अपनी दिन की शुरुआत।
तुम सपनो के जहा से लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
हर सुबह ज़िंदगी की नई शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है।
मुस्कुरा के अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो,
क्योंकि खुशियां तो अपनो के साथ होती है।
बहारो का समा होता है आपके आने से,
हमारी हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से।
थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना, थोड़ा बाहो में झुलाना,
कुछ इस तरह से रोज सुबह आप हमे जगाना।