तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही जगमगाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए ख्वाबों में हमसे मिलने आते रहो।

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
आप ख्वाबों में हमारा इंतेजार करना,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिराकर रखना।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से ही हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यू मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यू दूर ना होता।

अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं 
तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर, 
हमें एक बार दिल से लगा लेना।

आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना, 
वरना हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।

न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर आता है,
जब रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
कुछ भी कहु तो लबो पे उसका ही नाम आता है।

मेरे ख़्वाबों में आपके ही नज़ारे रहेंगे,
आपके पलकों पर हमेशा चांद सितारे रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये पूरी कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही दीवाने रहेंगे।

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके हो गए,
आँख खुली तो पता चला यह एक सपना है,
आँख बंद की तो फिर से उसी सपने में खो गए।

हर दुआ में हम आपको ही मांगते है
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।