“अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है ।
🌙Good Night ⭐

प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!

हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते !

“रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
⭐शुभ रात्रि।🌕💕