ये सफर दोस्ती का यू ही चलता रहे,
ये सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता क्यों न बदलता रहे।
दोस्ती वो मुकाम है जो चेहरे से नही जाती है,
दोस्ती वो खुशबू है जो सांसो में बस जाती है,
मिल जाये अगर कोई दोस्त तुम्हारे जैसा,
तो जिंदगी भी स्वर्ग बन जाती है।
दोस्ती हर चेहरे की प्यारी सी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही तो सुख दुख की पहचान होती है,
अगर रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द,
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
दोस्त है तो आंसुओ की भी पहचान होती है,
दोस्त न हो तो महफ़िल भी वीरान होती है,
इस जीवन में सारा खेल तो दोस्ती का ही है,
वरना मय्यत और बारात एक समान होती है।
ऐ दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की अब क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
न मिले किसी का साथ तो हमे याद कर लेना,
तन्हाई अगर महसूस हो तो हमे याद कर लेना,
खुशियां बाटने के लिए तो हजार होंगे,
पर जब गम बाटना हो तो हमे याद कर लेना।
मोहब्बत और दोस्ती में फर्क इतना ही है,
वर्षो बाद वो एक-दूसरे से मिलते है,
तो मोहब्बत नजरे चुरा लेती है,
और दोस्ती गले लगा लेती है।
बेशक थोड़ा इंतेजार मिला हमको,
लेकिन दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे,
तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको।
काश दिल की आवाज में इतना असर हो जाये,
की जब भी याद करे दोस्त को उनको खबर हो जाये,
अब रब से बस यही दुआ रहती है हमारी,
की दोस्त के घर पे खुशियों की बरसात हो जाये।
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
कोशिश करो कोई आपसे न रूठे,
ज़िंदगी में अपनो का साथ न छूटे,
दोस्ती कैसी भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िंदगी भर न टूटे।