मेरी चाहते मुझे बेकरार करती है,
मुझसे ज्यादा ये तुझसे प्यार करती है।

तुम्हारे खयालो से ही मेरे दिन की शुरुआत होती है,
कुछ बीते और कुछ आने वाले लम्हो से बात होती है,
जब ढलता है शाम तो मैं भी तुम्हारे साथ ढल जाती हूं,
बस ऐसे ही मेरी हर सुबह और शाम होती है।

ये नजदीकियां कभी हमारा साथ न छोड़े,
हम फासलों को इनकार करते है,
जितना आप हमसे प्यार करते हो,
उतना ही हम आपसे प्यार करते है।

नाराज होना आपसे ये गलती कहलाएगी,
अगर आप हुए नाराज तो ये सांसे थम जाएगी,
आप हस्ते रहे यूही ज़िंदगी भर,
आपके हँसने से हमारी ज़िंदगी संवर जाएगी।

मैं होठो से कुछ कह नही पाती हूँ,
तो नजरे झुका के प्यार का इज़हार करती हूँ,
सिर्फ तुम ही हमसे प्यार नही करते,
मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ।

हर घड़ी हर वक़्त मुझे तुम्हारे साथ चलना है,
ज़िंदगी का हर पल तुम्हारे साथ गुजारू यही तमन्ना है।

मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलेंगे,
कही काटे तो कही गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो,
कही आपकी याद तो कही खुद आप मिलेंगे। 

हम हर पल हर वक़्त एक ही ख्वाब को देखते है,
जब भी आंखे बंद करते है तो आप को देखते है।

ये जो रिश्ता आपने जोड़ा है इसे प्यार से निभाएंगे,
चाहे कितनी भी मुश्किले आये हम उम्र भर साथ निभाएंगे।

वजह सिर्फ तुम हो जो मैं अपने आप को सँवारती हूँ,
तस्वीर तुम्हारी नजर आती है जब मैं आईने में खुदको निहारती हूँ।

जब तुमसे मिली तो मैं पूरी हो गई,
तुम्हारी चाहते मेरे लिए जरूरी हो गई,
तुम रहना साथ मेरे यू ही उम्र भर,
इस जमाने से अब मेरी दूरी हो गई।

अब हर पल मैं तुम्हारे साथ गुजारती हूँ,
जब भी आईना देखती हूं तो मुस्कुराती हूँ,
ये कैसी मोहब्बत है जो मुझे सँवार रही है,
घंटो बैठती हूं और खुदको निहारती हूँ।

अब इश्क़ हो गया है हमे आपसे,
इस इश्क़ पे ऐतबार कर लेंगे,
आप गुनाह करके तो देखो,
हम आपको गिरफ्तार कर लेंगे।

अब बह रहा है इश्क़ इन हवाओं में,
पूरी हुई मन्नते जो मांगी थी दुआओं में।

आने वाला हर एक कल,
बस हमारे लिए सज रहा है,
आप हमारे साथ चल रहे है,
तो ये सफर अच्छा लग रहा है।