रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ, 
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।

मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में,
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।

पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक-दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम में तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश,
आपका साथ जब से हमने पाया है,
इस दुनिया खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।

आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।

तेरी जुल्फों के साये में हो शाम मेरी,
और तेरे होंठों को चूम कर सवेरा हो,
बस तू और मैं, न हो कोई हलचल,
रात गुजारूं ऐसी की तेरी बाहों में सवेरा हो।

हर किसी को, किसी पर ऐतबार हो जाता है।
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है।

आप नहीं तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।

मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी और लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

जीवन तुम्हारे बिना अब कटती नही है,
तुम्हारी याद मेरे जेहन से मिटती नही है,
तुम बसे हो अब मेरी आँखों में,
निगाहो से तेरी तस्वीर अब हटती नही है।

आप से बेइंतेहा मोहब्बत है दिखा दु क्या,
आप कहो तो दुनिया भुला दु क्या,
क्यों माँगते है आप हमारे इश्क़ का सबूत,
आप कहे तो अपना दिल निकाल के दिखा दु क्या।

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,
और ये तेरी आँखों की काजल,
मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है।

अगर आप Husband Wife Shayari की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए बेहतरीन Husband wife shayari in hindi लेकर आये है। आप इन शायरियों की मदद से अपने प्यार और फीलिंग्स को बया कर पाएंगे।

मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,
मेरी हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा,
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम।

जब वो इश्क़ करते हैं‌ तो हर पल अच्छा सा लगता हैं,
‌शरारतें कुछ होती हैं‌ और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

मेरी हर ख़ुशी और हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज भी तेरी हैं।

कबूल हो गई हर ख्वाहिशें हमारी,
पा लिया जो हमने चाहत तुम्हारी,
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ भी,
जब से मिल गई है हमे ज़िन्दगी तुम्हारी।

आज फिर मैं आपसे एक वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर अब पूरी जिंदगी आपके साथ ही जीना चाहूंगी।

मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी, 
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी, 
दिया है आपने इतना प्यार मुझे को, 
मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी।