ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे नहीं होते।
मत मुस्कुराओ आप इतना की,
इन फूलो को खबर लग जाये,
बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये।
एक लहर सी उठ रही है मन में मेरे,
शायद दिल यह मेरा बेक़रार है,
क्या यह सिर्फ मेरे दिल की पुकार है,
या शायद इसी का नाम प्यार है।
आप जब सामने से गुजर जाते है,
मेरे दिल के अरमान उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सी सूरत,
सहमे हुए फूल भी निखर जाते है।
नाम तेरा मैं पल पल लेता हूँ,
याद तुझे हर पल करता हूँ,
एहसास तो शायद तुझे भी है,
कि मैं तुझे कितना प्यार करता हूँ।
देखी जो सूरत आपकी ये दिल मचल गया,
आपकी हर अदा पर ये दिल फिसल गया।