क्या कहाँ मेरा खौफ नही है,
नशे में हो या जीने का शौक नही है।
सीधे साधे रहते है पर अब रोल बदल देंगे,
जब दिमाग़ खराब होगा तो माहौल बदल देंगे।
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा।
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफिलों में चर्चे उन्हीं के गजब होते हैं।
अपने एटीट्यूड का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।
जो खोटे सिक्के कभी न चले बाजार में,
वो कमियां ढूंढ रहे हैं हमारे किरदार में।
समन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।
जो तेरा उसूल है उसी पे चल,
किसी के लिए खुद को मत बदल।
मेरा एटीट्यूड तो मेरी निशानी है,
तु बता तुझे कोई परेशानी है।
ऐसी वैसी बातों पर ध्यान मत दो,
हम बाप है तुम्हारे हमें ज्ञान मत दो।