सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है !
ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !
रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और धन्यवाद् करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है !!
दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
Good Morning
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात 🌹🌻
रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
🌹सुप्रभात🌹
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
Good Morning
न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,
हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,
वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !
Good Morning
ऐ सुबह तू जब भी आना,
शीयों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए रात काली गम की,
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !
सुप्रभात !
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning🌹
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning🌹
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
🌹गुड मोर्निंग🌹
लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया !
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो !