तेरे होठो को अपने होठों से गिला कर दू,
आज तेरे होठो को मैं और भी रसीला कर दू।
होंठों को तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
अपनी बाँहों में तुम्हे छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे तुम मना लेना,
अपने होठो को मेरे होंठो से मिला लेना।
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे हम तक सपनो में तेरे होठो को चूम लेते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
बस एक दूजे को अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।