अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु तुझसे इतना मजबूर कर दे।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाता हैं,
ये चाँद भी तुझे देखकर शर्मा जाता है।
पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
मैं ना पुछु तो फिर भी मुझे सब बताया कर।
जितना ये समुंदर गहरा है,
उतना मेरे दिल पे तेरा पहरा है।
आप जब सामने से गुज़र जाते है ,
मेरे दिल के अरमान उभर आते है।
चेहरे पर हँसी और आंखों में सुरूर आ जाता है,
जब केहते हो आप मेरे हो मुझे गुरुर आ जाता है।
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है,
तुझे अपनी ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं।
तू जितना गुस्सा करेगी मैं उतना पास आऊंगा,
पल भर के लिए भी मैं तुझसे दूर नही जाऊंगा।
तेरी हर अदा अब मुझे मोहब्बत सी लगने लगी,
जिंदगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगने लगी।