ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को खाक में मत मिलाना !!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी,
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,
वो हैं मेरे माँ पापा !
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे !!
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !
Love You Maa 😘
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
Love You Maa Papa 😘
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है !
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !