मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या !

गलती की है तो माफ़ कर दो,
मगर यूँ नजर अंदाज न करो !

मुझसे माफी मांग कर देख लो,
गले न लगा लूँ तो कहना !

छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !
I am Sorry

इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,
माना गलती हुई हैं हमसे,
अब माफ़ भी कर दो !

तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !