मेहनत करने पर मिलेगा फल,
आज नहीं तो मिलेगा कल,
है हिम्मत तो निकल और चल,
तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल !

पसीने की स्याही से जो लिखते है,
अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !