कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,
उन्हें अपनी याद दिलाते हैं ।

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो ।
Miss you❤️

“ना दिन में चैन मिलता है !
रात भी बहुत तडपाती है !
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !
Miss You😘

याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ ।

याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !

“तुम्हारी यादे आजकल मुझे !
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है !

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है !

मेरे हर तरफ सिर्फ तू
याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू !

“अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे !
I Miss You❣️

“मेरी साँसों में तुम हो !
मेरे दिल में तुम हो !
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो !
Miss You❣️

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !
Miss You💞

मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम ! miss you.

तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए।

“तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है !
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !❤️

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये !
I Miss You😘

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती !
I Really Miss You