हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैं,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नजर आते हैं !
दूर जाने की सोच कर पास चला आता है,
दिल जलता है बहुत जब,
तेरा हँसता हुआ चेहरा नजर आता है !
ये दुनियाँ जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है ।
चेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ !
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी खुशी का भी एक रिश्ता है ।
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है,
अगर आप मुस्कान से रिश्ता जोड़ोगे,
तो खुशियां खुद आपके पास आएँगी !
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों में !