दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !
जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर,
Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !
प्यार में यह भी जरूरी है,
भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है !
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!
Love You Sister💚❣️
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !
बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले !
लड़ती है झगड़ती है लेकिन,
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है !
लड़कियों की इज्जत किया करो,
क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये,
उनके भाई ही काफी हैं !
एक बहन का छोटा भाई होना,
सबसे प्यारी Feeling है !
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा,
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं !
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई !
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी !
हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही,
तेरे बिना मेरी चलती नही !
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
जब मेरे पास है मेरी बहाना !
Love You Sister💚❣️
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !
जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !
भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है,
जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !
भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !