मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ ,
यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है !
दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ वो चाहि तेरा हो नही सकता !
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह !
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है !!
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर,
मोहब्बत में जख्मी हो गया !
जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए !
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके !!
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं,
अक्सर सीने से लगाने वाले !
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई !
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ !!
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा
निकलेगा।