प्यार हमारा अब मतलबी निकल गया,
देखते ही देखते मौसम की तरह बदल गया। 

इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं,
तन्हाई में हम तुम्हे खुदमे महसूस कर लेते हैं।

हमेशा साथ रहने का वादा करके,
उसने हमें पलभर में भुला दिया,
ये कैसा प्यार था उनका,
आज भी उनके वादे ने रुला दिया। 

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे,
ये तन्हाई के लम्हे कही मुझे तन्हा न कर दे।

आग दिल में तब लगी जब वो हमसे खफ़ा हुए,
एहसास हमें तब हुआ जब वो हमसे जुदा हुए। 

दिल के दर्द को छुपाने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप हमेशा खुश रहे, मेरा क्या है,
मुझे तो अब टूटने की आदत है। 

तन्हाई में चलते चलते पैर लडखडा रहे हैं,
पहले साथ था कोई लेकिन अब अकेले जा रहे हैं।

यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा है,
मैं खुद तनहा रहा पर दिल को तनहा नहीं रखा है।

जानता तो पहले से ही था मैं, 
लेकिन एहसास अब हो रहा है, 
अकेला तो बहुत समय से था मैं,
पर महसूस मुझे अब हो रहा है।

बर्बादियों का हसीन एक मेला हो गया हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हो गया हूँ मैं।