रात की चांदनी से मांग लू सवेरा,
फूलों की चमक से मांग लू रंग गहरा,
दौलत और शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है हमारा,
हमे तो बस चाहिए हर सुबह में साथ तुम्हारा।
सपनो की दुनिया से अब लौट आऔ,
हो गई है सुबह अब तुम जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह दो अलविदा,
और इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
बाहों में आ कर हमसे लिपट जाना,
नजरों से नजर मिला कर दिल में उतर जाना,
हर सुबह अपने होठों से चूमकर हमे जगाना,
मेरी हर बातो को बिन कहे ही समझ जाना।
हर सुबह बस इतनी सी चाहत है,
कि हर सुबह बस तेरा दीदार हो,
हर सुबह तुम उठाओ हमें प्यार से,
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहो में,
हर सुबह कदमो में खुशियों की बहार हो,
और हर जनम मेरे पास तुम्हारा ही प्यार हो।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद हो जाती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आ जाती है,
हर सुबह बस बात होती रहे आपसे,
बात करके आपसे खुशियां दोगुनी हो जाती है।
सपनो की तरह हम सजा कर रखेंगे,
चाँद की नज़रों से छुपा कर रखेंगे,
हर सुबह तुम मेरे आंखों के सामने रहोगे,
पूरी जिंदगी तुझे पलको पे बिठा कर रखेंगे।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
मेरी आँखें खुले तो सामने हो चेहरा तुम्हारा,
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
एक तेरे सिवा कुछ न मांगू मैं रब से,
एक तू ही तो है जिंदगी जीने की वजह मेरी।
ऐसा कोई दिन न हो जो तू मेरे साथ ना हो
ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब ना हो,
गुजारिश है खुदा से कि सुबह तेरी बाहों में हो,
वरना इस नाचीज की कोई सुबह ना हो।
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राहों में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाहो में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
चाहे कितनी भी दूरी हो हमारे बीच में,
हम तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
हर रात ख्वाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आंखे खुलती नही हमारी,
उससे पहले लबो पे नाम आपका होता है।
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया है,
एक अनजाना जाने कब अपना बन गया है,
हमें एक पल भी एहसास न हुआ,
और कोई हमारी सुबह की ज़रुरत बन गया है।
चाहत है हमारी हर सुबह उठाये तुमको,
प्यार से हम सीने से लगाये तुमको,
प्यार में कोई कमी ना रहे हमारी,
सुबह तक बाहों में घेरे रखे तुमको।