अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ
और मिला कुछ !
हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है !😭
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है !
बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर !!
गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम !
जानेवाले काश तूने एक बार पलट कर देखा होता !
दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !
अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,
क्यों की खामोशी से आंसुओं के,
घूट पीना सीख लिया है हमने !
बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफा निभानी नहीं आती !
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब😭आ गया !!
अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे😰गीली होती हैं !
खुद ही रोए😭और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !
रुला देने वाली बातें तुम हर रोज क्यों करते हो,
आंखों से मेरे अश्क तुम रोज क्यों बहाते हो !
कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब !
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता !
जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक सी चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है और चाहत मारने की !
अब तेरी आँख में आँसू किस लिए !
पागल जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता !
अब यूं ना रुलाया कर ए मेरी जिंदगी,
मुझे तो चुप कराने वाला भी कोई नहीं है !
अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा,
लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग !
तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम !
किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी !