आपके बिना ये ज़िंदगी रूठ गया है,
आप हमे न मिले तो ये दिल टूट गया है,
हमारे जीने का वजूद सिर्फ आप थे,
आपके बिना ये दिल जीना भूल गया है।
आज उसने हमसे बिछड़ने की चाहत की है,
हमने भी उनकी चाहत पूरी हो जाने की इबादत की है।
हर पल साथ निभाने का वादा था उनका,
बीच सफर में साथ छोड़ दिया क्या इरादा था उनका।
हमने अपनी बर्बादी का रास्ता खुद चुन लिया,
किसी पत्थर के हवाले अपना दिल कर दिया,
अब जाकर पता चला ये मोहब्बत क्या चीज है,
उनकी ख़ुशी के लिए हमने अपनों का दिल तोड़ दिया।
हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है,
इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है,
जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे,
मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है।
मेरी वफ़ा की उसने कदर भी ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है अब वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया पर उसे तो अपना लिया होता।