बुखार सा था दिनभर मुझे,
तेरी बातों ने दवा सा असर किया है !
जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही !
मीठा सा सफर होता है यह जिंदगी का !
बस कड़वाहट तो किसी से ज्यादा,
उम्मीदें रखने से होती है !!
मुझे पता है कि तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूं हीं बीच में आ आया था !
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ-दोस्त हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है ।
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त,
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा,
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है !
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है !
हजारो जवाब सोच रखे थे मेरे दिल ने,
काश कभी तुमने पूछ लिया होता,
इतना प्यार क्यूँ करते हो !!
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है !