आंखों की चमक और पलको की शान बन गए हो,
चेहरे की हँसी और धड़कनों की जान बन गए हो।
जब धड़कनों को थाम लेते है कोई,
जब ख्यालो में हमारा नाम लेता है कोई,
यादे तब और यादगार बन जाती है,
जब हमें हमसे बेहतर जान लेता है कोई।
नाराजगी और केअर वही करता है,
जो आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।