दिल का कहा मानो और एक काम करदो,
इस बेनाम सी मोहब्बत को मेरे नाम करदो,
और मुझ पर बस इतना एहसान करदो,
एक सुबह को मिलो और शाम करदो।
सपनो की तरह हम सजा कर रखेंगे,
चाँदनी रात की नजरों से छुपाकर रखेगे,
अगर मेरी तक़दीर में साथ होगा तुम्हारा,
तो तुम्हे जीवन भर अपना बनाकर रखेंगे।
सुबह मेरे चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है,
जब हमारी आपसे बात होती है,
और जब आप भी हमे गुड मॉर्निंग बोलते हो,
उसी पल हमारे अच्छे दिन की शुरुआत होती है।
ये रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का और फिर आपकी याद आई,
हमारी आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
हर सुबह तेरी ज़िंदगी में इतनी रोशनी कर दे,
कि तेरे जीवन के हर अंधेरे को तुझसे दूर कर दे।
नयी नयी सुबह और नया नया सवेरा,
सूरज की किरणें और हवाओ का बसेरा,
इस खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा।
इस रात की चाँदनी से माँगता हु सवेरा,
और फूलों की खुशबू से माँगता हु रंग गहरा,
दौलत और शोहरत की चाहत नही है हमे,
हमे तो बस चाहिए हर सुबह में साथ तेरा।
सपनो की दुनिया से तुम लौट आओ,
हो गई है सुबह अब तो जाग जाओ,
चाँद तारों को कह दो तुम अलविदा,
और इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
इन ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी तुम खोलो अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियों की झलक हो।
सुबह हुई नही और आप याद आ गए,
आंखे खुली नही और आंखों में छा गए।