जिन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की !
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !
शिकायत तों मुझे खुद से है,
तुझसे तो आज भी इश्क है !
हादसे जान तो लेते हैं मगर सच ये है,
हादसे ही हमें जीना भी सीखा देते हैं !
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी !
जुबां को रोको तो आँखों में झलक आता है,
ये जज्बा-ए-इश्क है जनाब इसे सब्र कहाँ आता है !
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !
वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई !
ये हवाए उड़ा ले गयी मेरी सारी खुशिया,
ऐसा लगता है मुझपे हँस रही है सारी दुनियां !
आज मैंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा !
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए !
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते !
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा है !