तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा,
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा !
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब,
वक्त बदले और यार न बदले !
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है !
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता है !
तुझे चाहने वाले कम न होंगे,
वक्त के साथ शायद हम न होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !
वक्त और इंसान,
कब बदल जाए पता ही नहीं चलता !
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !