आपका ये प्यार मेरे रिश्ते की शान बन जाए,
आप मेरे गम और खुशी की पहचान बन जाए।

जबसे मुझे आपकी मोहब्बत का एहसास हो गया,
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास हो गया।

तुम्हारे दिल ने जब मेरे दिल को धड़काया,
तभी से मेरे दिल ने तुम्हे अपना बनाया।

जीवन में आपके आने से हर मुकाम मिला मुझे,
अब लग रहा है किस्मत का साथ मिला मुझे।

सुख-दुख में तेरा सहारा बन जाऊँगा,
जब भी रूठोगी मैं प्यार से समझाऊँगा।

इस दिल पे तेरे नाम को हमने सजाया है,
तेरे हर एहसास को अपने रूह में बसाया है।

चाँद से भी खुबसूरत है तुम्हारा ये चेहरा,
जिसे देख ज़िंदगी का रंग हो गया गहरा।

धड़कन की तरह दिल में बसा के रखु तुम्हे,
शीशे की तरह सुबह-शाम देखा करू तुम्हे।

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार मेरा अभिमान हो तुम।

तारो की चमक ही चाँद की खूबसूरती बढ़ाती है,
और पत्नी की खुशी ही घर को स्वर्ग बनाती है।

जब जब हमने आपको देखा हमे मोहब्बत हो गया,
अब हमारा हर दिन पहले से ज्यादा खुबसूरत हो गया।

ये दिल आपसे मिलने को बेकरार है,
कैसे कहु आपसे हमे कितना प्यार है।

तुझे देखकर मेरे दिल को ऐसा ख्याल आता है,
हर पल मेरा दिल तेरे साथ रहना चाहता है।

बेसक अभी मेरी नज़रो से दूर हो तुम,
लेकिन मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम।

मेरे आंखों का एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम,
मेरे इस दिल का हर एक जज़्बात हो तुम।