मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !
जितना प्यार है आपसे उससे और,
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि,
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है ।
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है की,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है !
आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही !
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार❤️में जीना सिखाया आपने !
हम पीना चाहते हैं उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में !
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और,
प्यार दिल से करते है !!🌹😘
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है !
जिंदगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह,
उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार,
एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता !
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है ।😘
पता नहीं कितना प्यार हो गया है,
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है !
जुड़ गई रूह तुझसे,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी !
बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते !!
रुला देने वाली बातें तुम हर रोज क्यों करते हो,
आंखों से मेरे अश्क तुम रोज क्यों बहाते हो !
मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए ।
किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी !
तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग !
अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा,
लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी !
अब यूं ना रुलाया कर ए मेरी जिंदगी,
मुझे तो चुप कराने वाला भी कोई नहीं है !