हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !
जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !
मन से उतार दो उन लोगो को,
जो आपका मन भारी किये रहते है !
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ !
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !
तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है,
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !
फिसलती ही चली गई एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !
एक दिन आपको अकेला ही होना है,
महफिले तो बस दिखावा कर रही है।
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !
जो जख्म आप देख न पाएं !
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है ।