प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है ।
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !
तेरी आंखें बता देती हैं,
बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते,
दिल के झूठे जज्बात !!
कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे !!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई !
दिल टूटा है संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा,
हर चीज इश्क़ तो नहीं की एक पल में हो जाए !
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की,
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा !😏😢
मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी !!
दिल का दर्द ब्यान करना अगर,
इतना ही आसान होता,
तो लोग गीतों का सहारा ना लेते !!
जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से !!
नफरत बदसूरती से नहीं बदसूरत दिल से होती है,
क्योंकि धोखा तो खूबसूरत चेहरे ही देते हैं !
अदाएं कातिल होती हैं !
आँखें नशीली होती हैं !
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं !
और आँखे गीली होती हैं !😰
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ !
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ !
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी !
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ !
मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है खनकती है खनक कर टूट जाती है !
तुमने वफा करना नहीं सीखा ना सही,
हम दुआ करते हैं कि तुम्हे कोई बेवफा ना मिले !
उसकी नफरत का जहर इतना चढ़ गया है ,
की अब किसी की भी मोहब्बत का स्वाद नहीं चढ़ता ।
आईना मेरा मेरे अपनों से बढ़कर निकला,
जब भी मैं रोया कमबख्त मेरे साथ ही रोया !
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है !!
इसे मोहब्बत न समझलेना !!
हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!
मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो !